अमरिया कस्वे की किरानों की दुकानों में मात्र दो दिन में खत्म हो जायेगा दाल चावल व अन्य

मात्र दो दिन में खत्म हो जायेगा किराने की दुकानो से माल अमरिया तहसील कस्वे में स्थित प्रसिद्ध किराने की दुकानों पर दालें व तेल धी व अन्य सामान मात्र दो दिन की बिक्री के ही बचे है। एक सप्ताह के बंद के बाद किराना दुकानदारों के पास जो भी माल था वह सभी क्षेत्र के लोगो द्वारा खरीद लिया गया। और इस कारण दाल चावल तेल धी व अन्य वस्तुओं की कमी आ गयी। किराना व्यापारियों को प्रशासन की ओर से कुछ घंटों की दुकान खोलने की अनुमति है लेकिन बरेली व पीलीभीत से माल लाने के लिये कोई पास नही बनाये गये है। अमरिया व्यापार मंडल अध्यक्ष असगर अली अमरिया के प्रसिद्ध किराना व्यापारी है एक भेट बार्ता में उन्होंने कहा कि अमरिया कस्वे में किरानों की दुकानों पर मात्र दो दिन का ही सामान रह गया है। लेकिन हम व्यापारियों को पीलीभीत बरेली से माल लाने के लिये अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई प्रवेश पास की व्यवस्था नही की गयी है। इस समस्या से कई बार क्षेत्र से अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है।यदि दो दिन से पहले हमे प्रवेश पास नही दिये गये तो किराने की दुकानों को बंद करने के अलावा कोई उपाय नही होगा। और क्षेत्र के लोगों के सामने भारी परेशानी हो जायेगी।