अमरिया पुलि द्वारा उतराखंड से आ रहे राहगीरों को कराया गया भोजन March 29, 2020 • No name पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित के निर्देश पर थाना अमरिया पुलिस द्वारा आज दिनांक 29.03.2020 को सितारगंज (उत्तराखंड) से आने वाले पैदल मजदूर जो अपने गृह जनपद शाहजहांपुर की ओर जा रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सभी मजदूरों को भोजन कराकर व जरूरत की अन्य सामग्री देकर गाड़ी के माध्यम से सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया।