अमरिया पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त को भेजा जेल March 14, 2020 • No name अमरिया मुकदमा अपराध संख्या 02/2020 धारा 420, 467, 468, 471, 506 भादवी में वांछित अभियुक्त गुरचरण सिंह उर्फ पोला पुत्र गुर मेल सिंह गेला निवासी पंडरी कटैया थाना अमरिया जिला पीलीभीत को विवेचक उपनिरीक्षक हरजीत सिंह द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।