अमरिया उपजिलाधिकारी ने किये मेडीकल स्टोरों की करी चेंकिग

एसडीएम अमरिया ने मेडीकल स्टोरों पर किया निरीक्षण मास्क रखने की दी हिदायत पीलीभीत, कैरोना वायरस की रोकथाम को लेकर प्रशासन कोई रिस्क लेने के मूड में नही है सारे देश में कैरोना को लेकर हाहाकार मचा है बही भीडभाड इलाकों में जाने पर भी एहतियात बरतने की बात की जा रही है प्रशासनिक स्तर पर बिशेष अभियान के तहत इससे बचने के सुझाव भी लगातार प्रचार प्रसार के माध्यम से दिये जा रहे है। तथा सभी को मास्क से मुंह ढकने की हिदायत भी दी जा रही है आज अमरिया उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे द्वारा कस्वे के सभी मेडीकल स्टोरों को चेक किया गया तथा मुंह पर लगाने बाले मास्क को भी चेक किया गया और उपजिलाधिकारी हिदायत दी गयी की मास्क को अधिक मूल्य पर न बेंचे यदि अधिक मूल्य पर मास्क को बेंचा गया तो उस मेडीकल स्टोर पर कार्यवाही की जायेगी। अमरिया स्थित सोडी मेडीकल पर अतिरिक्त मूल्य पर मास्क बेचने पर उपजिलाधिकारी ने जमकर फटकार लगाई प्रशासन की इस कार्यवाही से मेडीकल स्टोर स्वामियों में हढकंप मचा रहा।