डीएम एसपी ने किया पूरनपुर तहसील क्षेत्र का दौरा

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिक्षित द्वारा आज पूरनपुर में लॉक डालन स्थिति का निरीक्षण किया गया इस दौरान जिला अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर का निरीक्षण किया गया और वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से स्वास्थ्य व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की गई इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा गन्ना महाविद्यालय पूरनपुर व लकी चिल्ड्रन स्कूल में प्रशासन द्वारा स्थापित शेल्टर होम का निरीक्षण किया गया और कोरेन्टाइन किये आये लोगों से बातचीत करते हुए उनसे प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील की गई साथ ही साथ लोगों को 14 दिन तक कोरेन्टाइन का पालन करने हेतु निर्देशित भी किया गया इस दौरान उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सभी लोगों को खाने पीने व अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा परिसर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए । नगरपालिका से नियमित फोगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाय। इस दौरान उप जिलाधिकारी पूरनपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, जिला गन्ना अधिकारी खंड विकास अधिकारी पूरनपुर, तहसीलदार पूरनपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।