एस आई पुष्पेंद्र सिंह की कार पलटने से मौत पुलिस विभाग में शोक की लहर March 04, 2020 • No name आनियंत्रित कार पलटने से एस आई पुष्पेंद्र सिंह की मौत पीलीभीत के थाना दियोरिया थाने में तैनात एस आई पुष्पेंद्र सिंह की कार पलटने से मौत हो गयी जिससे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी। पुष्पेंद्र सिंह पीलीभीत के अमरिया जहानाबाद सहित क ई थानो में कार्यरत रह चुके है अपने कुशल स्वभाव के लिये पहचाने बाले पुष्पेंद्र सिंह की मौत की खबर सुनते ही पुलिस विभाग मे शोक की लहर दौड़ गयी