एसडीएम अमरिया द्वारा कस्वे में चलाया गया सफाई अभियान March 31, 2020 • No name एसडीएम ने कस्वे में चलवाया सफाई अभियान अमरिया उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे द्वारा आज कस्वे के मुख्य मार्ग व् व्लाक गेट असप्ताल गेट व हाईवे पर 21 सफाई कर्मचारियों की टीम गठित कर सफाई अभियान चलाकर रोडों पर जमा कूडा़ करकट को सफा कराया। तथा मौके पर मौजूद रहकर सफाई का जायजा़ लिया।