एसडीएम व थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के गांवो का दौरा कर जनता को किया जागरूक March 30, 2020 • No name एसडीएम व थानाध्यक्ष ने गांवों का भ्रमण कर घर रहने की दी हिदायत कैरोना वायरस के प्रकोप के चलते जहां भारत बर्ष में लाकडाउन का एलान जारी है वही प्रशासन के आला अधिकारी जनपद तहसील व ब्लाक स्तर पर 21 दिन के लाकडाउन को सफल बनाने की पुरजोर अपील कर रहे है। हकीकत माने तो प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी अपनी चिंता न करते हुऐ भी लोगों की सेवा में कमी नही कर रहे है । आज अमरिया उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे नायव तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, व थानाध्यक्ष उदयबीर सिंह ने अमरिया क्षेत्र के उदयपुर, बढा़पुरा, बिलासपुर हर्रायपुर बांसखेडा़ सहित आधा दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों से घर में रहने की अपील की तथा इन गांवों में भूखे व गरीव परीवार बालों की जांच कर खाने पीने की व्यबस्था उपलव्ध कराई।