एसपी सहित समस्त पुलिस कर्मियों ने दी पुष्पेन्द्र कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि

पीलीभीत, उपनिरीक्षक  पुष्पेन्द्र कुमार के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजली पुलिस लाइन पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत  अभिषेक दीक्षित,अपर पुलिस अधीक्षक  रोहित मिश्र, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा उपनिरीक्षक  पुष्पेंद्र कुमार (PNO- 982150511) पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम रहीसपुर जिला गाजियाबाद जोकि थाना दियोरिया कला जनपद पीलीभीत में तैनात थे, के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मृतक उप निरीक्षक  पुष्पेंद्र कुमार की दिनांक 04-03-2020 को ग्राम पिपरिया संजरपुर थाना दियोरिया कला के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक  पुष्पेंद्र कुमार को जिला अस्पताल पीलीभीत ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।