होली के त्योहार को लेकर डीएम एसपी ने किया पीस मीटिंग का आयोजन

डीएम /एसपी पीलीभीत द्वारा आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया आज दिनाँक 05-03-20 को पुलिस लाईन पीलीभीत में जिलाधिकारी पीलीभीत वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित द्वारा आगामी होली त्यौहार के अवसर पर सुदृढ कानून व्यवस्था/सुरक्षा की समीक्षा एवं संभ्रांत व्यक्तियों के सहयोग/वार्ता हेतु सेंट्रल पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया। सेंट्रल पीस कमेटी की गोष्ठी में जनपद के सभी थानों से आये संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों आदि ने प्रतिभाग किया। संभ्रांत व्यक्तियों में संवेदनशील गांव/मोहल्ला के विभिन्न वर्ग एवं समुदाय के लोगों ने प्रतिभाग किया। बैठक में उपस्थित लोगों से होली त्यौहार को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गयी। मीटिंग में मुख्य रूप से थाना क्षेत्र से आये ग्राम प्रधानों, पूर्व ग्राम प्रधानों, मंदिरों के पुजारी व मस्जिदों के इमाम आदि संभ्रांत लोंगो से बातचीत की गई। इस दौरान अपर जिलाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक  रोहित मिश्र, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी आदि लोग मौजूद रहे।