जिला पंचायत की भूमि पर भूमाफियाओं की नज़र

 पीलीभीत जिला पंचायत की जमीन /रोड पर भू माफिया की नजर पीलीभीत तहसील कलीनगर क्षेत्र के माधौटाडा मे जिलापंचायत की जमीन /रोड को कब्जा करने का खुला खेल रहे हैं। जो इन दिनों जिलापंचायत जमीन /रोड को घेरने में लगे है भू माफिया ।लेकिन अधिकारी आखें बंद करके अनदेखा कर रहे है। पहले रोड पर मिटटी डाल कर कब्जा किया जा रहा है।सूत्रो के मुताविक ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी अधिकारी हरकत में नहीं आ रहे हैं। वहीं जिला पंचायत के अधिकारी भी कार्यवाही नही कर रहे है। माधौटाडा ।वीएस एन एल टावर के सामने जिलापंचायत का रोड है।इस जमीन/रोड पर भूमाफिया की नजर है, जो मिटटी डाल कर रोड पर कब्जा कर रहे हैं। इन दिनों भू माफिया ने रोड पर मिट्टी डालना भी शुरू कर दिया है। अधिकारी सब कुछ जानकर चुप्पी साधे हुए है