जूते चप्पलों की दुकान पर लगी आग लाखों का सामान जलकर राख March 12, 2020 • No name अमरिया थाना रोड पर जूते चप्पलें की दुकान पर अचानक आग लगने से लगभग तीस लाख का माल जलकर राख हो गया बही सूचना के बाद भी दो घंटे देरी से पहुंची दमकल की गाडी। आस पास के लोगो ने इंसानियत का परिचय देते हूऐ अपने हाथों से घरों मे घुसकर पानी इकत्र कर आग पर काबू पाने की कोशिश की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी अमरिया सौरभ दुवे ने भी घटना स्थल पर अपनी मौजूदगी रखी और फायर सेवा को जल्द लाने के लिये कई फोन किये लेकिन जवतक फायर ब्रिगेड की गाडी आयी तभ तक आग ने दुकान के अंदर रखा सारा जूते चप्पलों को जलाकर स्वाह कर दिया था।