कई दिनों से लापता युवक का गेंहूँ के खेत में मिला शव

गेहूं के खेत में शव मिलने से मचा हड़कंप बीसलपुर पिछले कई दिनों से लापता एक युवक का शव गेहूं के खेत में पड़ा मिला जिससे इलाके में सनसनी फैल गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है उसकी मौत से घर में कोहराम मच गया बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगीपुर अखौला के समीप आज सुबह कुछ लोगों ने गेहूं के खेत में एक शव पड़ा देखा और कुछ ही देर में भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई सूचना मिलते ही बीसलपुर पुलिस कोतवाल मौके पर पहुंच गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त के काफी प्रयास किए लगभग 2 घंटे बाद मृतक की शिनाख्त बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भोगपुर नन्हे लाल के रूप में हुई नन्हेलाल के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए उन्होंने बताया नन्हे लाल अपनी रिश्तेदारी मझगावा गांव जा रहे थे और सांस की बीमारी से पीड़ित थे बीसलपुर कोतवाल केशव कुमार तिवारी ने बताया शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा