कलीनगर तहसील का बजट हुआ पास विधायक की मेहनत लाई रंग March 03, 2020 • No name विधायक चेयरमैन की मेहनत रंग लाई करोडो रूपये का बजट हुआ पास कलीनगर में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के अथक प्रयासों से नगर पंचायत कलीनगर तहसील का बजट स्वीकृति हो गया जैसे ही इसकी जानकारी कलीनगर वासियों को हुई सभी लोग चेयरमैन ताहिर खान के आवास पर एकत्र होने लगे जैसे ही चेयरमैन ताहिर खान आए सभी नगर वासियों ने उनको मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया बजट स्वीकृत होने पर सभी लोगों के मन में खुशी का माहौल है चेयरमैन ताहिर खान एवं विधायक बाबूराम पासवान व संजय गुप्ता के द्वारा अभी हाल ही में मंत्री महेश चंद्र गुप्ता को कलीनगर में आमंत्रित कर तहसील बजट के संबंध में चेयरमैन ताहिर खान ने ज्ञापन दिया था बजट स्वीकृत होने पर सभी लोगों ने नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता का आभार व्यक्त किया