मुख्यचिकित्साधीकारी ने पुलिस कर्मियों को दिया केरोना बचाव का प्रशिक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण। मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत सीमा अग्रवाल द्वारा गांधी सागर पीलीभीत में पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को टिप्स दिए गए तथा प्रोटक्शन किट का प्रयोग करने हेतु सुझाव दिया गया। मुंह पर मास्क लगाने तथा बार-बार हाथ धोने आदि सावधानी बरतनी के लिए कहा गया। मीटिंग में क्षेत्राधिकारी सदर श्री प्रमोद कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, सुनगढ़ी, महिला थाना, गजरौला तथा समस्त चौकी प्रभारी, प्रभारी यूपी 112, एलआईयू,Tsi, प्रतिसार निरीक्षक, रेडियो निरीक्षक आदि सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।