नीलगिरी कूल करायेगा हर बच्चे का हेल्थ इंशोरेंस

नीलगिरी स्कूल हर बच्चे का करायेगा बीमा पीलीभीत तहसील अमरिया मुख्यालय पर स्थित नीलगिरी कांन्वेट स्कूल में बच्चों के हित के लिये नयी पहल चालू की है स्कूल में पढ़ने बाले प्रतयेक बच्चे का स्कूल प्रवंध कमेटी द्वारा बीमा कराया जायेगा। इसके अलावा यदि किसी कारण बच्चा बीमार या चोटिल हो जाता है तो साल में दस हजार का स्वास्थ उपचार भी प्रवंध कमेटी के द्वारा किया जायेगा। क्षेत्र में पहली योजना कोई स्कूल करने जा रहा है इसके साथ स्कूल कमेटी द्वारा स्कूल के प्रत्येक अध्यापक अध्यपिकाओं व कर्मचारियों का भी बीमा करायेगा जिसके लिये साल में मात्र 120 रू0 वाहन करना होगे ये जानकारी नीलगिरी स्कूल के प्रवंधक मैनेजर अवतार सिंह ने दी।