प्रभारी मंत्री ने गिनाई तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां March 20, 2020 • No name पीलीभीत के गाँधी सभागार में मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग/प्रभारी मंत्री जनपद पीलीभीत श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, द्वारा आज प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘सुशासन के तीन वर्ष’’ नये भारत का नया उत्तर प्रदेश नामक पुस्तिकाओं का विमोचन एवं प्रेस वार्ता सम्पन्न की गई। इस दौरान जनपद के विधायकगण, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।