प्रभारी निरीक्षक ने गरीव असहाय लोगों को बितरित की 5 5 किलो दाल चावल March 26, 2020 • No name पीलीभीत प्रभारी निरीक्षक अतर सिंह थाना सुनगढ़ी पीलीभीत द्वारा गरीब व असहाय लोगों को 5- 5 किलो दाल और चावल भेंट कर गरीब लोगों की मदद की गई प्रभारी निरीक्षक के इस कार्य की क्षेत्र के लोगो द्वारा सराहना की गयी।