पुलिस अधीक्षक ने उत्तराखंड से पैदल आ रहे यात्रियो को पहुंचा बरेली

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत पीलीभीत शहर का भ्रमण किया गया। इस दौरान नकटा दाना तिराहे के पास 9 व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक  द्वारा उनको रोका गया तथा पूछताछ की गई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि हम जनपद चंपावत (उत्तराखंड) में काम करते है लॉक डाउन होने की वजह से काम बंद हो गया है हम वहां से पिछले 3 दिनो से पैदल चलकर आ रहे हैं एवं अपने घर बरेली वापस जाना चाहते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा उनको आसाम चौकी पहुंचाया गया तथा वहां से खाना खिलवाकर गाड़ी के माध्यम से उनके घर के लिए रवाना किया गया।