रंजिशन लगाई गन्ने के खेत में आग लाखों का हुआ नुकसान March 03, 2020 • No name पीलीभीत तहसील आमरिया क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज में लगभग एक एकड़ गन्ने की खडी फसल में रंजिशन आग लगाये जाने से किसान का लाखों का नुकसान हो गया। ग्राम पंचायत दलेलगंज के अजमेरी खां के खेल में दोपहर लगभग 3 बजे के समय किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आग लगा दी गयी जिसकी सूचना किसान द्वारा पुलिस को दे दी गयी है