रोटरी क्लव व गायत्री परिवार की ओर से कैरोना वायरस के छुटकारे के लिये कराया यज्ञ

 रोटरी क्लब ग्रीन पूरनपुर एवं गायत्री परिवार के सौजन्य से शिव शक्ति धाम मंदिर पूरनपुर में पुरोहित अनिल शास्त्री की मौजूदगी में कोरोना जैसे संक्रमित वायरस को वायुमंडल से हटाने देश कल्याणार्थ हेतु मंदिर परिसर में यज्ञ का आयोजन किया गया इस यज्ञ में शैलेंद्र गुप्ता एवं गायत्री परिवार के समाजसेवी संदीप खंडेलवाल द्वारा पूजा अर्चना की गई इस मौके पर पूरनपुर के विधायक बाबूराम पासवान भी उपस्थित रहे इनके अलावा रोटरी नीरज गुप्ता संदीप कुमार सिंह संजीव अग्रवाल संदीप गुप्ता एवं नारी शक्ति क्लब की अध्यक्ष श्रीमति अर्चना सिंगल ने भी पूजा अर्चना कर हो यज्ञ में आहुति प्रदान की इस मौके पर शिव शक्ति धाम मंदिर परिसर में शहर के पत्रकार सतीश मिश्र सहित अनेक जन उपस्थित रहे इसके अलावा नगर के काफी गणमान्यजन एवं व्यापारीगणों ने पूजा अर्चना कर सपरिवार सहित विधिवत आहुति प्रदान करी एवं सभी के कल्याण की प्रार्थना की..पूर्णाहुति के साथ आरती फिर समापन हुआ। पंडित अनिल शास्त्री ने विधिवत अपने अन्य सहयोगियों के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराया।