सभी पुलिस अधिकारी कोई भी भूखा न रह जाए का करें पालन पुलि अधीक्षक

जनपद पीलीभीत में पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के निर्देशन में “कोई भूखा ना रह जाए “ की मुहीम सभी थानों के स्तर पर चलायी जा रही है। सभी पुलिस थानो को यह निर्देशित किया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र मे यह आँकलन कर ले कि हर दिन कितने लोगों का खाना अलग से बन सकता है क्योंकि ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके खाने का कोई ठिकाना नहीं है, जो रोज़ मज़दूरी करके खाते थे, जो किसी और पर आश्रित हैं।ऐसी व्यवस्था बनायी जाए जिससे सबका पेट भरा जा सके। यहाँ तक कि जो पशु भी खाने के लिए भटक रहे हैं, उनकी भी व्यवस्था बनायी जाए। उद्देश्य है कि-“ कोई भूखा ना रह जाए”।