समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने राहत कोष को दी 15000 की राषि March 30, 2020 • No name आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष में 15000/- पंद्रह हजार की राशि दान दी जिसका चेक पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान को सौपा। आप सब भी इस समय कोरोना महामारी के समय मे राष्ट्रीय के हित में इस कोष में दान दें ये आग्रह किया की ऐसी समस्या से जूझ रहे गरीव असहाय लोगों की मदद के लिये लोग आगे आयें।