शहर व कस्वे की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा लोगघरों में हुऐ कैद March 25, 2020 • No name देश में अलर्ट के बाद सड़कों पर पसरा सन्नाटा पीलीभीत कैरोना वायरस के कहर से बचने के लिये जब से देश में बंद की घोषडा़ हुई है शहर हो या कस्वा अथवा गांव में भी सन्नाटा पसर गया है। प्रशासन की ओर से लगातार प्रशासनिक लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील कर रहे है। और पुलिस जनपद के हर मोर्चे कों संभाले हुऐ है। अमरिया कस्वे में सिर्फ खाघ सामग्री सब्जी व दवाओं की दुकानों में भीड़ देखी गयी अमरिया तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे तहसीलदार आनंद प्रकाश राय नायव तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, द्वारा तहसील क्षेत्र में लगातार क्षेत्र का माहौल देखने का लोगों को घरके अंदर रहने की अपील का क्रम जारी रहा। बही थानाध्यक्ष उदयबीर सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से सहयोग बनाये रखने की अपील करते रहे।