सुनगडी़ प्रभारी निरीक्षक ने खाना बनाकर सबको खिलाया March 30, 2020 • No name पीलीभीत पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक दीक्षित के निर्देशन में “कोई भूखा ना रह जाए“ की मुहिम सभी थाना स्तर पर चलायी जा रही है। इसी मुहिम के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी द्वारा स्टाफ़ की मदद से मैस में खाना बनाकर ज़रूरतमंद को बाँटा गया।