थाना सुनगडी़ में डीएम एसपी ने सुना जनसमस्याएं March 07, 2020 • No name पीलीभीत डीएम एसपी द्वारा थाना सुनगढ़ी में किया गया थाना समाधान दिवस का आयोजन, सुनी जनता की समस्याएं। आज जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अभिषेक दीक्षित द्वारा थाना सुनगढ़ी, पीलीभीत पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और उनका निस्तारण किया गया।