उमरा कर लौटे मुस्लिम लोगोऔ का एसडीएम ने कराया मेडीकल चेकप March 20, 2020 • No name उमरा कर लौटे मुस्लिम लोगों का किया गया मेडीकल परीक्षण अमरिया तहसील क्षेत्र में आज सुवह सऊदी अरव से हज्जे उमरा कर लौटे लगभग 36 लोगों का डाक्टरों के पैनल द्वारा घर घर पहुंचकर मेडीकल परीक्षण किया गया। डाक्टरों की टीम के साथ मौजूद उपजिलाधिकारी अमरिया सौरभ दुवे ने सभी उमरा कर लौटे लोंगो को जरूरी सुझाव दिये तथा इन सुझावों न मानने पर सख्त हिदायत दी। मेडीकल में सभी लोग पाजिटिव पाये गये।