उतराखंड से आये 23 युवको को एसडीएम ने रखा अअस्थाई कैंप में कराई मेडिकल जांच

उतराखंड से आये 23 मजदूरों को अमरिया के आश्रित कैंप में रखा किया मेडीकल चेकप पीलीभीत तहसील अमरिया वार्डर पर बीती रात हल्द्वानी उतराखंड से विहार के 23 लोग बार्डर पार करके आगये थे जिनको यूपी उतराखंड बार्डर के करीब रहने बाले कुछ सिख लोगों ने गुरूद्वारे में रखकर भोजन आदि का इंतजाम किया इसकी सूचना जब अमरिया उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे को मिली तो पुलिस व तहसीलदार अमरिया की मदद से उन सभी 23 लोगों को अमरिया अअस्थाई आश्रित केन्द्र राजकीय इंटर कालेज अमरिया में रखा गया है जहां उन सभी लोगों का मेडीकल परीक्षण किया गया तथा उनके भोजन व नहाने आदि का प्रशासन स्तर पर इंतजाम किया गया है। उपजिलाधिकारी ने बताया अमरिया तहसील क्षेत्र में लगातार हर रोज बहार से लोग आ रहे है जिनको स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा होम कोरोटाईन किया जा रहा है। और घर से न निकलने की नसीहत भी दी जा रही है।