वाघ के हमले से युवक की मौत मौके पर पहुंचे बन अधिकारी March 30, 2020 • No name पीलीभीत में बाघ के हमले से युवक की मौत माला रेंज का मामला । पीलीभीत : खेत पर गेंहू की फसल देखना गया युवक पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल । युवक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने शोर मचाया तो बाघ युवक का शव छोड़कर जंगल में वापस लौट गया।गजरौला थाना रिछौला पुलिस चौकी क्षेत्र के माला रेंज का मामला ।इसी दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था।ग्रामीणो ने वन विभाग को दी सूचना ।युवक माला कलौनी का निवासी वताया जा रहा ।