26 कोरंटाइन लोगो को प्रशासन ने रोडबेस से भेजा गृह जनपद

प जिला प्रशासन द्वारा कोरेंनटाइन का समय पूर्ण होने के उपरान्त 26 लोगों को रोडवेज बस के माध्यम उनके गृह जनपद किया गया रवाना। पीलीभीत-19, संक्रमण वायरस के दृष्टिगत जनपद में लाॅक डाउन की स्थिति में 14 दिन पूर्व दिल्ली व चंडीगढ़ से आये साईकिल सवार 18 कुशीनगर व 08 बलिया के लोगो को जिला प्रशासन द्वारा कोरेंनटाइन शेल्टर होम वीरांगना अवन्तीबाई बलिका इण्टर कालेज, पीलीभीत व मदर्स पब्लिक स्कूल पीलीभीत रोड़ तहसील बीसलपुर में कराया गया। कोरेंनटाइन का समय पूर्ण होने के उपरान्त सभी को जिला प्रशासन द्वारा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराते हुवे सभी को जिला प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रोडवेज बस के माध्यम से उनके गृह जनपद रवाना किया गया है सभी लोगों ने खुशी जाहिर करते हुये जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया। बस के साथ में दो सुरक्षा कर्मियों को भी रवाना किया गया जिससे रास्ते में किसी प्रकार की समस्या न आने पाये। मौके पर उप जिलाधिकारी सदर श्री अविनाश चन्द्र मौर्य, एआरटीओ श्री अमिताभ राय, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।