अमरिया कस्वे में चलाया गया सफाई अभियान April 13, 2020 • No name अमरिया कस्वे में आज विशेष अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें जगह जगह इकट्ठा कूडा़ करकट आदि को जेसीबी मशीन,ट्रेक्टर ट्राली बुग्गी आदि से उठाकर कस्वे के बाहर फेंका गया। सफाई अभियान कस्वे के मीना बाजार, हाजीपुरा, नगरिया मोहल्ला बाजार मोहल्ला सहित अधिकतर सभी बार्डों में सफाईकर्मचारी की टीम बनाकर कराया गया। जिसमें अमरिया ग्राम पंचायत अधिकारी रामावीर सिंह, पप्पू मेंम्बर, आदि के निर्देशन में सफाई का कार्य कराया गया।