अमरिया कस्वे में दूध पर लगी रोक छोटे बच्चे भूख से हो रहे बेहाल

एसडीएम ने लगायी अमरिया कस्वे में दूध पर रोक, मासूम बच्चे भूख से बेहाल पीलीभीत, अमरिया कस्वेवासी एकमाह से लॉकडाउन फिर उसके बाद हॉटस्पॉट की मार झेल रहे है वही प्रशासन के कुछ अधिकारी इस मार को दोगुना करने में लगे है आपको बता दें कि अमरिया कस्वे वासी एक माह से परेशानियों का सामना कर रहे है और प्रशासन के आदेशों का पालन भी कर रहे है। हर समझदार व्यक्ति इस चीज़ को समझ सकता है और मान रहा है लेकिन कस्वे में रहने बाले छोटे छोटे मासूम बच्चे जिन्हे अपना पेट भरने के लिये समय से अपना भोजन यानी दूद चाहिये ऐसे मे प्रशासन उनका दूध भी बंद करदें तो बच्चे विलखने तड़पने के अलावा क्या कर सकते है।आज अमरिया उपजिलाधिकारी सौरभ दूवे द्वारा अमरिया कस्वे में आने बाले दूधियों पर पावंदी लगाने के बाद समस्या खडी़ हो गयी और जिनके घरों पर छोटे बच्चे है वह इस परेशानियों का सामना कर रहे है। बच्चे अक्सर पैकिंग का दूद पसंद नही करते है और गाय या भैंस का ही दूध पीते है ऐसे भी कस्वे के अंदर दूध बंद करने से लोगो में रोष देखा गया है।