अमरिया कस्वे में कोटेदारों द्वारा बांटा गया निशुल्क राशन April 15, 2020 • No name पीलीभीत तहसील अमरिया कस्वे में। प्रधानमंत्री गरीव कल्याण अन्न योजना के तहत बांटा राशन पीलीभीत के तहसील अमरिया हॉट स्पॉट कस्वे में आज शासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीव कल्याण अन्न योजना के तहत कस्वे के कोटेदार द्वारा घर घर पहुंचकर प्रत्येक यूनिट पर पांच किलो चावल का निशुल्क वितरण किया गया। प्रशासन स्तर से हर कोटेदार के पास सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुऐ पुलिस सुरक्षा व राजस्व का एक अधिकारी तैनात किया गया। उपजिलाधिकारी अमरिया सौरभ दुवे के निर्देशन में कस्वे की तीनो दुकानों पर राशन वितरण किया गया।