अमरिया कस्वे में सफाईकर्मचारियों पर फूलों की बारिश April 14, 2020 • No name अमरिया विकासखंड अमरिया की ग्राम पंचायत में टोली के माध्यम से कार्यरत सफाई कर्मियों को ग्राम पंचायतअमरिया के ग्राम वासियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें उन्होंने फूल माला पहनाकर एवं अपनी-अपनी बालकोनी और छतों से खड़े होकर फूलों की बौछार की उन्होंने सभी सफाई कर्मियों का जो उनकी ग्राम पंचायत में बड़ी मेहनत और लगन से दिन-रात कार्य कर रहे हैं सोशल दिन से डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए साफ सफाई प्रतिदिन कर रहे हैं इसकी ग्राम वासियों द्वारा सराहनीय प्रशंसा करते हुए साथ में फूल माला एवं फूलों की बौछार करते हुए स्वागत किया गया एवं का हृदय धन्यवाद किया गया।