अमरिया क्षेत्र में मिला फिर एक पॉजिटिव मरीज़ स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र में मिला एक और कोरोना पाजीटिव पीलीभीत को पहला कोरोना मुक्त जनपद हो जाने के एक सप्ताह बाद आज अचानक मिले पाजीटिव मरीज से प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गयी। आपको बता दें कि इंदोर से ट्रेक के माध्यम से अमरिया क्षेत्र के टोंडरपुर निवासी दाता राम के 24 वर्षीय पुत्र भीमसेन अपने 8 साथियों के साथ आया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी अमरिया व तहसीलदार को दी थी जिस पर दोनो अधिकारियों ने सभी 8 लोगों को गांव से उठाकर अमरिया राजकीय इंटर कालेज में बने आश्रय स्थल में रखा था तथा स्वास्थय विभाग द्वारा सभी लोगों को कोरनटेन किया गया था कल इन आठ लोगों की रिपोर्ट स्वास्थय विभाग द्वारा चेक की गयी जिसमें भीमसेन पुत्र दाताराम को पॉजिटिव होने के लक्षण मिलें रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग दा्रा भीमसेन को स्वास्थय टीम द्वारा पीलीभीत को भेज दिया गया है।