अमरिया पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार से बदसलूकी

अमरिया पुलिस अब करने लगी मीडिया कर्मियों से बदसलूकी पीलीभीत पुलिस द्वारा जहां लॉकडाउन में लगातार आम आदमी को मारपीट व बदसुलूकी करने की बात तो जगजाहिर है लेकिन भारत का चौथा स्तंभ कहे जाने बाले मीडियाकर्मियों पर बदसलूकी करना पुलिस को शोभा नही देता। ताजा मामला आज दोपहर दो बजे का है अमरिया निवासी दैनिक बुलंद संदेश अखबार व टीवी 100 न्यूज चैनल के व्यूरो चीफ सदर सैफी कबरेज कर वापस अपने घर आ रहे थे अमरिया नहर पुल के पास एक साल के बीमार बच्चे को गोद मे ली एक महिला जो कस्वे की थी उसने गाडी रोकी ओर बच्चे की तबियत खराब है को बोली और अपने घर नहर पुल के बराबर में छोडनै को खुशामत करने लगी पत्रकार द्वारा महिला की हालत देख अपनी गाडी पर बैठाकर जैसे ही नहर पुल बैरियल पर लाया गया बैरियल पर तैनात पुलिस कांस्टेबल भगवान दास ने उन्हे रोक लिया और गाडी की चाबी लेली पत्रकार द्वारा महिला की हालत के बारे में बताया गया मगर पुलिस कर्मी भगबान दास पत्रकार से बदसुलूकी करने लगा और गाडी सीज़ करने की धमकी देने लगा और अपना बेंत मारने को उठा लिया बहां और पीआरडी के जवान थे जो पत्रकार को भलिभांति जानते थे उन लोगो ने बीच बचाब कर मामला शांत करा दिया। लॉकडाउन हॉटस्पॉट्स के चलते अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिस प्रशासन की हमेशा मदद करने में लगे पत्रकारों के साथ पुलिस का यह रवैय्या देख पत्रकारों में भारी रोष देखा गया। आपको बता दें पत्रकार सदर सैफी अमरिया प्रेस क्लव के अध्यक्ष भी है जिनके साथ हुई बदसुलूकी से सभी टीम के साथियो व पत्रकार संघ में रोष है