अपर जिलाधिकारी ने लिया लॉकडाउन का जायजा़

पीलीभीत अपर जिलाधिकारी वि0रा0 द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के साथ लाॅक डाउन स्थिति का लिया गया जायजा। पीलीभीत /कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत रखते हुये लाॅक डाउन का निरीक्षण आज अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)  अतुल सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा सुनगढी स्थिति बैंकों के सम्मुख लाईनों में लोगों को सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सब्जी व अन्य खाद्य सामग्री पूर्ति करने वाले वाहनों का भी निरीक्षण किया गया और निर्देशित किया गया कि डोर-टू-डोर घूमकर अधिक से अधिक लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाये। निरीक्षण के दौरान वाहनों को रोककर पूछताछ की गई और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के वाहनों का चालान करने के निर्देश दिये गये। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश दिये गये कि लोग अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने पाये लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाये।