अपर जिलाधिकारी ने नेपाल बार्डर का किया निरीक्षण April 16, 2020 • No name पीलीभीत अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पीलीभीत एवं अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र द्वारा नेपाल बॉर्डर के समीप थाना माधोटांडा के ग्राम कुटिया कवर के पास पीलीभीत- नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना माधोटांडा को निरंतर सीमा पर चौकसी व कड़ी निगरानी हेतु निर्देशित किया गया।