बुलंदशहर में कोरोना का 11 वा मामला सामने आने से चौकसी बडी़ April 11, 2020 • No name बुलन्दशहर में कोरोना पॉजिटिव 11वां मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मस्जिदों के आसपास चलाया सर्च ऑपरेशन। मस्जिद में ठहरे जमातियों में से असम के एक जमाती की कोरोना रिपोर्ट आई है पॉजिटिव। पुलिस ने बुलन्दशहर के मोहल्ला साठा इंटारोड़ी स्थित मस्जिदों के आसपास से तीन इमाम समेत 17 लोगों को किया क्वारंटाइन। एक स्थान से 11 और दूसरे स्थान से एक ही परिवार के 06 लोगों को किया गया क्वारंटाइन। क्लॉज कांटेक्ट में आने वाले सभी लोगों को तलाशकर पुलिस करवा रही है क्वारंटाइन।