डीएम एसपी ने लिया अमरिया लॉकडाउन का जायजा़

तहसील अमरिया में आज जिलाधिकारी बैभव श्रीवास्तव व पूलि अधीक्षक अभिषेक दीझित द्वारा लॉकडाउन का निरीक्षण किया गया इसके अलावा उपजिलाधिकारी अमरिया को निर्देशित करते हुऐ जिलाधिकारी ने कहा की लॉकडाउन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये तथा क्षेत्र में गरीव व असहाय लोगों को भोजन राशन आदि की तुरंत व्यवस्था कराई जाये पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष को बताया गया की रोड व गलियों एवं गांवों में भीडभाड लगाने बाले लोगों से सख्ती से निपट़े तथा बेबजाह रोडो पर मोटर साईकिल से घूम रहे यूवकों पर कार्यवाही करें इस दौरान अस्पताल गेट के सामने मेडीकल स्टोर पर एक बाईक सवार का चालान काटा गया।