डीएम एसपी ने शहर में भ्रमण कर लिया लॉकडाउन का जायजा़

पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक  अभिषेक दिक्षित द्वारा आज नगर क्षेत्र पीलीभीत में कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत लॉक डाउन की स्थिति का निरीक्षण किया गया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को कड़े निर्देश दिए गए कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक घर से बाहर घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। इस दौरान नगर क्षेत्र के नकटा दाना ,कोतवाली, मुख्य बाजार, सुनगढ़ी होते हुए भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया और लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने की अपील की गई। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।