दूसरे राज्य से ट्रेक में छिपकर आये आठ लोगो को एसडीएम ने पकड़कर कराया कोरनटाईन April 21, 2020 • No name अमरिया। दूसरे राज्य से ट्रेक में छिपकर आये आठ लोगो को पकड़कर अमरिया किया कोरोटाईन अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम टोंडरपुर में इंदौर से ट्रैक में छिपकर आये आठ लोगों की आने की सूचना अमरिया उपजिलाधिकारी सौरभ दुवे को मिली उपजिलाधिकारी द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही न बरतते हुऐ सभी लोगों को राज्स्व टीम व पुलिस की सहायता से अमरिया राजकीय इंटर कालेज में आस्थाई आश्रय केन्द्र में लाकर कोरोटाईन कराया है।