एसडीएम व थानाध्यक्ष ने ग्राम पंचायतों में बैठक कर लॉकडाउन को सफल बनाने की अपील

अमरिया लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए प्रशासन सक्रिय हो गया है एसडीएम सौरभ दुबे थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में धुंधरी सरैनी तुरकुनिया सिरसा माधौपुर करगैना पिंजरा मुडलिया गौसू उदयपुर हर्रायपुर कैंचू टांडा अमरिया में बैठक कर ग्रामीणों को बताया कोई भी व्यक्ति बिना काम के घर से बाहर न निकले जगह जगह चौराहे व गांव की गलियों में न बैठें प्रशासन का सहयोग करें गांवों में सिविल वर्दी में पुलिस फोर्स तैनात कर बाहर चौराहों व गलियों में घूमने वाले लोगों की वीडियो ग्राफी कराई जाएगी लाक डाउन का उलंघन करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी सभी लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें दुकानों से सुबह छः बजे से नौ बजे तक खाने पीने का सामान खरीदते समय सोशल डिस्टैंसिग बनाये रखें