एसपी ने पुलिस कर्मियों को वितरित किये मास्क व सेनेटाइजर

कोरोना वायरस एक वैश्विक बीमारी बन के सामने आई है जिसके संक्रमण से बचाव के लिए संपूर्ण भारतवर्ष में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है कोरोना वायरस की इस लड़ाई में सबसे आगे कोई आया है तो वह है पुलिस प्रशासन लगातार पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं ऐसे में पीलीभीत जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक दिक्षित पुलिसकर्मियों की सेफ्टी को लेकर हर संभव प्रयास करने में लगे हुए हैं पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित के आग्रह पर पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों ने 3 लेयर मास्क तैयार किए जिले के कप्तान ने इन मास्को को पुलिस लाइन व मुख्यालय के सभी कार्यालयों में तैनात पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को बांटे यह थ्री लेयर सूती मास्क धोने के बाद कई बार प्रयोग में लाए जा सकते है इसके साथ ही कोरोना Covid_19 से बचाव के लिए गिलब्स व सैनिटाइजर वितरित किये गये पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने सभी पुलिसकर्मियो को सोशल डिस्टेंसिग बनाये रखने व ड्यूटि के दौरान स्वंय को कैसे संक्रमण से बचाया जा सकता है, इस सम्बन्ध में सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया।