घरेलू कलैह से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

युवक ने घरेलु कलैह से परेशान फांसी लगाकर दे दी जान पीलीभीत। तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम चका निवासी लाला राम के 35 साल के पुत्र ने घर के बराबर में खडे़ लिपटिस के पेड़ पर फांसी से लटकर खुद को मौत के हवाले कर दिया। आपको बतादें कि मृतक युवक की पत्नी की एक बर्ष पूर्व मौत हो गयी थी जिसके कारण युवक का दिमागी संतुलन ठीक नही रहने लगा था मृतक तिलकराम के एक बेटी व एक बेटा है और तिलकराम अपने भाईयों के साथ क्षेत्र के ही ईट भट्टे पर रहकर मजदूरी का काम करता था आज सुवह बडे़ भाई होरी लाल ने जब भट्टे पर लेजाने के लिये तिलकराम को उठाने गया तो वह अपने घर में नही था। जब इधर उधर तलाश किया तो घर से थोडी दूर पेडो़ में उसका शव लटका मिला मौके पर पहुंची जहानाबाद पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।