घटतौली की शिकायत पर राशन की दुकान पर पहुंचे एसडीएम पाई खामियां

घटतौली की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम पीलीभीत तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम पिंजरा बमनपुरी में कोटेदार की मनमानी व घटतोली की शिकायत पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने कोटेदार पर की कार्यवाही बहीं ग्रामीमों से पूछताछ की आपको बता दे की ग्राम पिंजरा बमनपुरी में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोटेदार धनीराम द्वारा ग्रामीणों को गेंहू व चावल मे घटतोली कर रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी अमरिया सौरभ दुवे को दी गयी उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सामने ही तौल करवाई और तौल में इलैक्ट्रोनिक कांटों में कम तौल पाई गयी और ग्रामीणों द्वारा पूंछतांछ कर व्यान भी दर्ज किये गये उपजिलाधिकारी द्वारा कोटेदार कर कम तौल करने की शिकायत पर कार्यवाही की गयी है।