होम डिलीवरी के जरिये लोगो तक पहुंच रही खाने की वस्तुएं April 12, 2020 • No name अमरिया कस्वे में होम डिलीवरी द्वारा घरो घरों पहुंचकर पंजाबी किराना स्टोर द्वारा राशन दाल चीनी व अन्य खाने की बस्तुओं की पूर्ति की जा रही है लॉकडाउन के बाद अब हॉट स्पॉट के चलते कस्वे को पूरी तरह सील कर दिया गया है जिसके कारण कस्वे वासियों को खाघ साम्रगी की भारी परेशानियों का सामना करना पढ रहा है।