जिला विक्लांग केन्द्र में दिव्यांगों को कराया भोजन April 05, 2020 • No name पीलीभीत कोरोना वायरस के दृष्टि गत जनपद पीलीभीत में जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पीलीभीत पर कम्युनिटी किचन द्वारा जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने स्वम् भोजन की गुणवत्ता जाँचकर सोशलडिस्टेंसिंग के माध्यमसे बिकलांग/गरीबअसहाय लोगों को भोजन कराया।