कस्वे में फिर रहे आवारा छै साडों को पकड़कर भेजा गौशाला April 15, 2020 • No name आवारा सांडों को पकडकर भेजा गौशाला अमरिया कस्वे में फिर रहे आवारा पशुओं की तादात लगातार बढती रहती है जिनमें रोज़ इजाफा होता जा रहा है यह आवारा सांड व अन्य पशु रास्ते में खडे़ होकर दुर्घटना का सबब भी बन जाते है आज पशु विभाग द्वारा अमरिया कस्वे से पांच आवारा सांड व एक गाय को पकड़कर देवीपुरा गौशाला भेजा गया।