लॉकडाउन के चलते परिवार के साथ मदद को आये भाजपा जिलामहामंत्री April 18, 2020 • No name जहां एक ओर पूरा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से लॉकडाउन में बन्द पड़ा है तो वही दूसरी ओर समाज का एक वर्ग ऐसा भी सामने आया है जो अपने साधनों-संसाधनों के अनुसार वंचित जरूरतमंद वर्ग को हर मुश्किल से निकालने के अपने यत्न में जी जान से जुटे है। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री लेखराज भारती इस संकटकाल में पूरे परिवार के साथ सेवाभाव से जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाने को लॉकडाउन लगने के दिन से ही सक्रिय है। हाल ही में उन्होंने 5 किलो आटा 2 किलो चावल आधा लीटर तेल नमक,हल्दी,मिर्च,दाल,आलू आदि जरूरतमंद वस्तुओं की एक किट बनाई पत्नी के सहयोग इन्हें पैक किया और जरूरतमंदों तक पहुँचाया। पूरनपुर विधानसभा के कलीनगर नगर क्षेत्र के घुँघचिहाई,पिपरिया दुलई,सिमरिया गोपालपुर,चांदपुर समेत कई ग्रामो में जब ये किटे जरूरतमंदों तक पहुँची तो निश्चित ही इस मुश्किलों से भरे समय मे उन्हें सम्बल मिला। जिला महामंत्री लेखराज भारती ने बातचीत में बताया हम भाजपा कार्यकर्ता जितना सक्षम से अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे है,राज्य सरकार ने हर व्यक्ति तक सहायता पहुँचाने का प्रण लिया है। निश्चित रूप से हम ये कहना चाहते है भाजपा कार्यकर्ता किसी भी जरूरतमंद को भूखा नही रहने देगा। हम हर पल-प्रतिपल सेवा का भाव लेकर राजनीति में आये है और अंत्योदय को लक्ष्य मानकर इसी मार्ग पर सदैव चलते रहेंगे।